वाराणसी और आजमगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्यवाई में कर्मियों और दलालो पर बड़ी कायवाई
प्रखर बलिया | उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के बदले तेवर के बाद पूर्वांचल के बलिया जनपद में की अवैध वसूली में संलिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। एडीजी वाराणसी और डीआईजी आजमगढ़ की संयुक्त टीमों ने छापामार कर बलिया के थाना नरही अंतर्गत भरौली तिराहा पर अवैध वसूली के संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। मामले में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की उजागर हुई है। तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित थानाध्यक्ष नरही एवं चौकी प्रभारी कोरंटाडीह सहित 03 उपनिरीक्षक, 03 मुख्य आरक्षी, 10 आरक्षी एवं 01 आरक्षी चालक को निलम्बित किया गया है। छापेमारी के दौरान 03 पुलिसकर्मी भाग गए, जबकि 02 पुलिसकर्मी सहित 16 दलालों को गिरफ्तार किया गया है। निलंबित पुलिसकर्मियों के आवास को सील करते हुए सभी के विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है। सवाल यह है की क्या सिर्फ इस तह की कुछ कायवाई के भरोसे ही प्रदेश सरकार अपनी छवि को बदल पा रही है|
भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ मिशन मोड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यवाही तेजी से जारी है लेकिन बड़ा सवाल अधिकारीयों की कार्य शैली पर खड़ा हो रहा है अकेले बलिया ही नहीं पुरे पूर्वांचल की स्थिती लगभग एक सी बनी हुई है । पुलिस और उसके दलालों का नेटवर्क इतना बड़ा है की उसकी सफाई एकाध छोटे बड़े अभियानों से नहीं की जा सकती है |