प्रखर गाजीपुर/प्रयागराज ।गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी की सदस्यता मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गैंगस्टर मामले में मिली 4 साल की सजा से जुड़ी याचिका पर सोमवार 29 जुलाई को दोपहर करीब एक बजे फैसला आ जाएगा गौरतलब है कि पिछली बार सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने 4 जुलाई को अपना जजमेंट रिजर्व कर लिया था। इस मामले में जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच 29 जुलाई को फैसला सुनाएगी। बतादें कि गैंगस्टर से जुड़े मामले में गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने 29 अप्रैल, 2023 को 4 साल की सजा सुनाई थी। अफजाल अंसारी ने 4 साल की सजा को रद्द किए जाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट में सीनियर एडवोकेट गोपाल चतुर्वेदी और अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय ने अफजाल अंसारी की ओर से पक्ष रखा था। सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता पीसी श्रीवास्तव और कृष्णानंद राय के वकील सुदिष्ट सिंह ने पक्ष रखा था। गौरतलब है कि यूपी सरकार और बीजेपी के पूर्व विधायक कृष्णानंद राय के परिवार की याचिकाओं में अफजाल अंसारी की सजा को बढ़ाए जाने की गुहार लगाई गई थी। कल यानी 29 जुलाई को हाईकोर्ट के फैसले से अफजाल अंसारी का राजनीतिक भविष्य तय होगा।
यदि अफजाल अंसारी को राहत नहीं मिली तो उनकी लोकसभा की सदस्यता निरस्त हो जाएगी। लोकसभा चुनावों के बाद अफजाल अंसारी ने सांसद पद की सदस्यता को ग्रहण कर लिया है। अफजाल अंसारी की सदस्यता रद्द हुई तो गाजीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होगा।