प्रख़र वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के उमरहां स्वर्वेद महामंदिर धाम पर काम करते समय बिजली मैकेनिक अचानक करंट की चपेट में आ गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।मकैनिक विक्की (25) पुत्र बीरबल राम निवासी गरदा थाना चैनपुर जिला पलामू झारखंड सोमवार की रात मंदिर परिसर में काम कर रहा था। इसी दौरान बिजली की चपेट में आ जाने के कारण वह बुरी तरह झुलस गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गौरतलब है कि वाराणसी जिले के चौबेपुर क्षेत्र के उमरहां में वर्षों से निर्माणाधीन स्वर्वेद महामंदिर धाम पर सोमवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। जिसमें महामंदिर के निर्माणाधीन परिसर में बिजली का काम कर रहे एक मैकेनिक की मौत हो गई। मौत के बाद वहां पर उपस्थित श्रद्धालुओं और काम करने वाले मजदूरों और कार्यकर्ताओं के बीच भय व्याप्त है। बतादे कि मंदिर के उद्घाटन समारोह में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए थे। मंदिर की भव्यता देखने वहां हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंचते हैं।