शासनादेश ठेंगे पर जांच में आठ डॉक्टर लापता


प्रखर चंदौली। योगी सरकार प्रदेश में सुशासन की भले ही लाख कोशिश करती रहे लेकिन अपनी आदत के मुताबिक सरकारी कर्मचारी मनमानी करते रहते है। मामला पूर्वांचल के चंदौली जनपद का है। जिले का स्वास्थ्य महकमा किस हद तक मनमानी करता है इसका नजारा धानापुर सीएचसी पर देखने को मिला जहां मंगलवार को एसडीएम सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया जिसमें स्वास्थ्य विभाग के लचर व्यवस्था की पोल खुल गई एसडीएम के औचक निरीक्षण में दौरान मात्र एक डाक्टर उपस्थित मिले । जबकि अधीक्षक समेत 8 डॉक्टर सीएचसी से गायब रहे। इसके अलावा 2 अन्य स्टाफ भी डॉक्टरों के साथ नदारद मिले। जिले के स्वास्थ विभाग के औचक निरीक्षण की रिपोर्ट जिलाधिकारी और सीएमओ को भेज दी गई है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने बताया कि धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरो के लगातार गायब होने की सूचना मिलती रही है।

जिसको लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। अनुपस्थित डॉक्टर में रमेश प्रसाद अधीक्षक, डॉक्टर सुभ्रा तायल, डॉक्टर संदीप कुमार, डॉ एके यादव, डॉक्टर अजय कुमार मिश्रा, कालिका प्रसाद,डॉक्टर श्वेता बरनवाल, डॉक्टर चंद्रभाल, डॉक्टर राजेश भारती, बीपीएम सविता देवी गायब मिले। इस दौरान केवल एक डॉक्टर अमरनाथ कार्यस्थल पर मौजूद रहे,अनुपस्थित रहने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को को प्रेषित की जा रही है और इन लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।