दिल्ली हादसे के बाद वाराणसी में बेसमेंट में चल रहे दो कोचिंग सेंटर सील


प्रखर वाराणसी। दिल्ली बेसमेंट हादसे के बाद वाराणसी के कोचिंग संस्थाओं में ताबडतोड़ छापेमारी करते हुए वाराणसी विकास प्राधिकरण ने दो कोचिंग संस्थानों को सील कर दिया है। गौरतलब है कि दिल्ली के राजेंद्र नगर के बेसमेंट में चल रहे कोचिंग में तीन छात्रों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में कोचिंग संस्थाओं पर तबातोड़ छापेमारी की जा रही है। वाराणसी में वाराणसी विकास प्राधिकरण के द्वारा टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है। वाराणसी के भेलूपुर जोन में बेसमेंट में संचालित होने वाले दो कोचिंग सेंटर को विकास प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया है। वही तमाम कोचिंग सेंटरों पर छापेमारी कर कोचिंग के बिल्डिंग और एनओसी की जांच में जुटे है। अधिकारियों के अनुसार वाराणसी में संचालित होने वाले सभी कोचिंग सेंटरों में चेकिंग किया जा रहा है। अब तक दो कोचिंग संस्था को सील किया गया और एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट को सील किया गया है। बतादें की वाराणसी ही नहीं पूरे प्रदेश में कोचिंग संस्थानों के अलावा बेसमेंट में बहुत से ऐसे गैरकानूनी कार्य किए जा रहे हैं जो भविष्य में बड़े खतरे के रूप में सामने आ सकते हैं । अधिकारी अगर अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन करें तो भविष्य में ऐसी किसी भी घटना को आज ही रोका जा सकता है।