प्रखर वाराणसी। वाराणसी के बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित पाठक ने जिले में चल रहे। पब्लिक स्कूलों पर शिकंजा कसते हुए कुल 11 स्कूलों पर तालाबंदी करवाने के साथ अपने मातहतो को आदेश दिया है कि अगर दोबारा यह विद्यालय चलते पाए गए तो फिर संचालकों पर एफआईआर की कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही इन विद्यालयों एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। मंगलवार को चिरईगांव के चांदपुर मुस्तफाबाद के पीआरसी चिल्ड्रेन अकादमी, श्री भग्गन यादव प्रबंधक स्कूल रैपुरा, सरस्वती ज्ञान मंदिर रामचंदीपुर, आरती शिक्षा निकेतन पियरी, केके इंस्टीट्यूट सोनबरसा, बाबा हरिराम शिक्षा निकेतन राजापुर कमौली, हरहुआ ब्लॉक के हटिया स्थित वाराणसी इंटरनेशनल स्कूल, माई छोटा स्कूल पुष्पराजनगर कॉलोनी रसूलपुर, बड़ागांव ब्लॉक के सरस्वती विद्या मंदिर दबेथुआं, बीके कॉन्वेंट स्कूल बसनी और पिंडरा ब्लॉक के गरथमा स्थित स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल को बंद कराया गया। इसके पहले अप्रैल में भी बिना मान्यता के 37 विद्यालय बंद कराए गए थे। अभी भी जिले में हजारों विद्यालय बिना मान्यता के चल रहे हैं।