प्रखर वाराणसी । आधी रात को हुई गोलीबारी में वाराणसी कमिश्नरेट के चितईपुर थाना क्षेत्र के कुछ इलाके दहशत से थर्रा उठे
जब आधी रात को पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई, तारापुर टिकरी के पास पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ में चली गोलियों से पूरा इलाका सकते में आ गया। बदमाशों के द्वारा जान से मारने की नियत से चलाई गई गोली के जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ गोली चलाई जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो कर गिर पड़ा। जिसको प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
गोली से घायल बदमाश की पहचान विनोद भारती के रूप में हुई जो कि वाराणसी के थाना मंडुआडीह क्षेत्र के आदर्श नगर का रहने वाला है। जिसके खिलाफ 2 दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। बदमाश विनोद भारती की तलाश रोहनियां और चितईपुर में हुई चेन स्नेचिंग मामले में पुलिस लगातार कर रही थी। बताते चलें कि चेन स्नेचिंग के चक्कर मे विनोद एक बार फिर अपनी दूसरी बार टांग में पुलिस की गोली खा चुका है।
गौरतलब है कि 30 अगस्त 2021 को तत्कालीन भेलूपुर थाना प्रभारी रमाकांत दुबे और सिगरा थाना प्रभारी अनूप शुक्ला की टीम के साथ कमच्छा के पास हुई मुठभेड़ में भी इसको गोली लगी थी। उस समय यह रविंद्रपूरी कालोनी में हुई चेन स्नेचिंग की घटना में वांछित था। विनोद का नाम आसपास हो रही सभी वारदातों में शामिल रहता था लेकिन वह अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। पुलिस मुठभेड़ की जानकारी होते ही पुलिस उपायुक्त काशी, गौरव बंशवाल और सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर धनन्जय मिश्र भी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पड़ताल के बाद आगे की कार्यवाही कर रही है। माना जा रहा है कि अब चितईपुर थाना क्षेत्र में चैन स्नेचिंग की घटनाओं में कमी आएगी।