मुठभेड़ में घायल अपराधी को जौनपुर पुलिस ने दबोचा

प्रखर जौनपुर। प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने की सरकारी फैसले पर अमल करते हुए जौनपुर पुलिस ने बीती रात एक अभियान में जौनपुर और अयोध्या में आतंक का पर्याय रहे अपराधी को दबोच लिया है। बता दें कि थाना तेजीबाजार, बक्सा व बदलापुर की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में हत्या के प्रयास का वाछिंत अभियुक्त राहुल यादव पुत्र रामबली उर्फ बब्बन यादव निवासी ग्राम सरौली थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर को पुलिस मुठभेड़ के बाद धर दबोचा है। मुठभेड़ में वंचित अपराधी राहुल यादव के पैर मे लगी गोली है। गिरफ्तार अपराधी के कब्जे से 1 पिस्टल, 1 खोखा कारतुस एवं 02 जिन्दा कारतुस बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर अजय पाल शर्मा, के दिशा निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस टीम व थाना बक्शा व थाना बदलापुर के संयुक्त टीम के साथ गस्त पर थे। रात्रि को करीब 1.50 बजे थाना क्षेत्र के मैनुद्दीनपुर नहर पुलिया के पास हुई मुठभेड़ में अभियुक्त राहुल यादव उपरोक्त के कब्जे से एक पिस्टल .32 बोर, 1 खोखा कारतुस व 2 जिन्दा कारतुस बरामद हुआ है। मुठभेड़ में घायल राहुल यादव के बाये पैर में गोली लगने से घायल होने पर मौके से अस्पताल भेजा गया है। वांछित अपराधी पर पहले से ही कई मुकदमे चल रहे हैं।