— पहली बार ICU बेड के लिए 500 रुपये देंगे मरीज
प्रखर वाराणसी। सरकारी इलाज के नाम पर बीएचयू वाराणसी जैसा संस्थान पूरे पूर्वांचल में एक भी नहीं है । अब तक गरीबों के इलाज और आशा का केंद्र बना रहा बीएचयू एक बार फिर अपने फीस बढ़ोतरी को लेकर चर्चा में बना हुआ है। बता दें कि उपकरण और रखरखाव के नाम पर यहां 2 से 2 हजार गुना तक फीस वृद्धि कर दी गई है। अचानक फीस बढ़ जाने से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। यहां गरीब भी इलाज के लिए चले जाते थे। कुछ मरीजों के अनुसार, ‘जांच के लिए भागादौड़ी भले ही करनी पड़ती हो, लेकिन दो पैसे हर कोई बचाना चाहता है। फीस बढ़ जाने से गरीबों को बीएचयू के चिकित्सकों का विश्वसनीय इलाज नहीं मिल पाएगा। बीएचयू अस्पताल में अब ऑपरेशन कराने के लिए मरीजों को दो से पांच गुना महंगी फीस देनी होगी। जनरल सर्जरी विभाग के अध्यक्ष के प्रस्ताव पर निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि अस्पताल के जनरल सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थियेटर में हर दिन औसतन 15 से 20 मरीजों की सर्जरी होती है। बीएचयू अस्पताल में लेप्रोस्कोपी यानी दूरबीन विधि से होने वाली सर्जरी के लिए जहां पहले एक हजार रुपये देने होते थे। वहीं अब उसके लिए मरीज को दो हजार रुपये खर्च करने होंगे। इसकी फीस दोगुनी की गई है। इसी तरह माइनर ओटी के लिए 100 की जगह अब पांच गुना यानी 500 रुपये मरीजों से लिए जाएंगे। अलग-अलग सर्जरी की फीस में दो से पांच गुना बढ़ोतरी की गई है।बीएचयू की ओर से जो जांच की फीस बढ़ाई गई है, उसके लिए जनरल सर्जरी विभाग के अध्यक्ष के प्रस्ताव का हवाला दिया गया है। नई फीस का जो आदेश जारी किया गया है, इसमें माइनर ओटी के लिए 100 की जगह अब पांच गुना यानी 500 रुपये मरीजों से लिए जाएंगे।
इस तरह की स्थिति तब है जब बीएचयू अस्पताल में जांच, इलाज सर्जरी के लिए बजट मिलता है और अब तक उसी के तहत सर्जरी होती आई है। यहीं नहीं कुछ बड़ी सर्जरी के लिए मरीजों को सप्ताह से दस दिन तक की वेटिंग भी मिलती है।
सर्जरी में किसकी कितनी बढ़ी फीस पहले माइनर सर्जरी के लिए उपकरण और रूम मेंट के लिए 100 था अब इस सुविधा के लिए 500 रुपए देने पड़ेंगे और मेजर सर्जरी के लिए उपकरण और रूम मेंटनेंस पहले 500 अब 1000 देने होंगे। पहले लेप्रोस्कोपी सर्जरी 1000 थी अब बढ़ कर 2000 हो जाएगी सुप्रा मेजर सर्जरी पहले एक हजार था अब इस सुविधा के लिए 2500 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। विसेल सीलिंग डिवाइस के लिए अभी तक एक रुपया नहीं लगता था लेकिन अब इसी सुविधा के लिए 2000 रुपए की फीस निर्धारित की गई है। सर्जरी आईसीयू बेड के लिए अभी तक कुछ नहीं देना होता था अब 500 रुपये प्रति दिन देने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है। इस संदर्भ में प्रो एसएन संखवार, निदेशक, आईएमएस बीएचयू का कहना है कि जनरल सर्जरी विभाग में सर्जरी की फीस बढ़ाए जाने की जानकारी मिली है। विभागों से फीस बढ़ाने संबंधी जो भी प्रस्ताव आ रहे हैं, उसमें सीजीएचएस यानी सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के दायरे में रहकर ही फीस बढ़ाया जाना है। प्रस्तावों पर नियमानुसार मूल्यांकन करने के बाद निर्णय लिया गया है।