सिलेंडर फटने से तेज धमाका शार्ट सर्किट से लगी आग धमाके से दहला गांव


प्रखर डेस्क ।बलिया जिले में शार्ट सर्किट से आग लगने से तीन परिवारों का सामान जलकर राख हो गया घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई बलिया जिले की कोतवाली क्षेत्र के गोदप्पा गांव में शनिवार देर रात शार्ट सर्किट से लगी आग इसमें चार रिहाई मड़ई व उसमें रखा दैनिक उपयोग का सामान जलकर राख हो गया इस दौरान तेज धमाके के साथ सिलेंडर फटने से लोगों में अफरा तफरी मच गई सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम आसपास के लोगों ने घंटे मशक्कत के बादआग पर काबू पाया तहसील क्षेत्र के गोद धप्पा गांव में शनिवार देर रात सुदामा तिवारी पुत्र स्वर्गीय रामविलास तिवारी के मड़ई में आग लग गई लोग अभी कुछ समझ पाते देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आग ने पास की तीन और मड़ई को अपनी चपेट में ले लिया इस घटना में सुभाष तिवारी के घर पर रखा सिलेंडर भी आग के चपेट में आ गया सिलेंडर फटने से दो लोग घायल भी हो गए वही सुदामा तिवारी के दैनिक जीवन के उपयोग में आने वाली सामग्री जलकर नष्ट हो गया लक्ष्मी नारायण तिवारी पुत्र स्वर्गीय हरी चंद्र तिवारी का भी दैनिक उपयोग के समान और अनाज आदि जलकर नष्ट हो गया जिस पर गांव वालों ने और फायर ब्रिगेड के लोगों ने आग पर काबू पाया गया