कावरिया संघ ने थानाध्यक्ष को सौंपा पत्रक
खेतासराय(जौनपुर)। क्षेत्र के बाबा बर्फानी ग्रुप कावरिया संघ ने रविवार को थानाध्यक्ष को पत्रक सौंप कावरिया शोभायात्रा के सकुशल संपन्न कराने की अनुरोध किया गया।शोभायात्रा रविवार की शाम सात बजे संकट मोचन मंदिर कन्या पाठशाला से प्रारंभ होकर पुरानी बाजार होते हुए पंजाब नेशनल बैंक से मुख्य मार्ग मां कालीमंदिर बारा मोड़ शोभायात्रा समाप्त होकर बेलवई धाम के लिए रवाना होगी। यह जानकारी कार्यक्रम अध्यक्ष ई. रावींस गुप्ता (बिक्की बाबू ) ने दी