प्रखर वाराणसी । वीडीए अफसरो की इस कार्रवाई से चौबेपुर क्षेत्र के कलनाइजरो में हड़कंप का माहौल रहा ईट को गिराने के बाद अफसरो ने मालिकों को बताया है कि बिना परमिशन के इस प्लांट पर काम नहीं होना चाहिए वाराणसी के चौबेपुर स्थित सुभाष इंटर कॉलेज के मैदान के पास चार बीघे जमीन पर वीडीए के बिना परमिशन से की जा रहा है अवैध प्लाटिंग पर अधिकारियों कर्मचारियों ने पुलिस बल के साथ बुलडोजर चलाकर ईंटों को उखाड़ दिया इस कार्रवाई से आसपास जगह पर की जा रही प्लाटिंग और कलनाइजरों में हड़कंप मच गया है । सूत्र द्वारा इस बात की जानकारी जोनल अधिकारी सेक्टर दो संजीव कुमार ने बताया कि जमीन का लेआउट परमिशन न होने के कारण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई उन्होंने कहा कि अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई ऐसे ही होती रहेगी उन्होंने कहा विकास प्राधिकरण से लेआउट अथवा मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किसी भी प्रकार के निर्माण और प्लाटिंग करने पर प्राधिकरण कार्रवाई के लिए बाध्य होगा विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल की टीम अन्य कई जगहों पर ध्वस्ती कारण की कार्रवाई करेगा जिसको लेकर डुबकियां, कोदोपुर,चौबेपुर ,खरगीपुर उमरा आदि कई प्लाटिंग करने वाले क्षेत्रों में हड़कंप मचा रहा।