अतीक और अशरफ की एक और बेनामी संपत्ति का खुलासा, 70 करोड़ की जमीन पर अवैध कब्जा
प्रखर डेस्क। अतीक अहमद के काले साम्राज्य का खुलासा उसकी मौत के महीना गुजरने के बाद भी लगातार सामने आ रहा है। अतीक और उसके भाई अशरफ के नाम बेनामी संपत्ति का एक नया मामला सामने आया है । गैंगस्टर मामले की जांच में पुलिस को अतीक और अशरफ के नाम कसारी में पंद्रह हजार वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन मिली है।इस जमीन की अनुमानित बाजारू कीमत तकरीबन सत्तर करोड़ रुपए बताई जा रही है। गौरतलब है कि गौसपुर कटहुला की 20 बीघा करोड़ों की जमीन कुर्क होने के बाद सरकार में निहित हो गई है, लेकिन अभी भी माफिया के अवैध साम्राज्य को लेकर लगातार खुलासे हो रहे हैं। प्रयागराज पुलिस को अतीक अहमद और अशरफ की एक और बेनामी संपत्ति के बारे में जानकारी मिली है। कसारी में मिली यह जमीन सीलिंग की बताई जा रही है, लेकिन स्टेट लैंड सीलिंग की जमीन को अतीक और अशरफ ने कैसे अपने नाम करा लिया इसकी भी जांच हो रही है। अधिकारियों से मिली भगत के बाद अतीक और उसके गुर्गे प्रयागराज के आसपास सैकड़ो एकड़ की जमीनों पर अवैध रूप से काबिज हैं सवाल यह है कि आखिर अधिकारियों ने सीलिंग की जमीन को उसके नाम कैसे दर्ज कर दिया। साल 2002 में अतीक और अशरफ के नाम यह जमीन दर्ज कराई गई थी। जमीन अपने नाम दर्ज कराने के बाद माफिया अतीक ने अपने लोगों को यहां बसा दिया था। डेयरी समेत कई दुकानें यहां संचालित होने लगी हैं। अतीक ने यहां अपने नौकरों और दूसरे कर्मचारियों को भी रहने के लिए जमीन मुहैया कराई थी। इस मामले में पुलिस ने राजस्व विभाग से जमीन की रिपोर्ट तैयार कराई है। अभी भी हो रहे कई खुलासे
गैंगस्टर एक्ट के तहत इस जमीन को कुर्क करने के लिए पुलिस तैयारी कर रही है। माफिया अतीक अहमद और अशरफ की तमाम संपत्तियां पुलिस अब तक कुर्क कर चुकी है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे अतीक के काले साम्राज्य का खुलासा हो रहा है। अब तक सैकड़ो करोड़ की जमीन को सरकार ने अपने कब्जे में ले लिया है लेकिन अभी भी हजारों करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा होना बाकी है।