प्रयागराज में मुस्लिम महिलाओं ने कावड़ यात्रियों पर बरसाए फूल

प्रयागराज में मुस्लिम महिलाओं ने कावड़ यात्रियों पर बरसाए फूल

प्रखर प्रयागराज। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कावड़ यात्रा के रास्ते में आने वाली दुकानों पर दुकानदारों को अपना नाम लिखवाने का जो आदेश दिया था उसको लेकर पूरे देश में विवाद की स्थिती उत्पन्न हो गई है। देशभर में छिड़े विवाद के बीच संगम नगरी प्रयागराज ने गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल पेश की है। प्रयागराज में ब मुस्लिम महिलाओं ने सावन के तीसरे सोमवार पर संगम नगरी से जल लेकर वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए जा रहे कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करते हुए उनकी हौसला अफजाई किया।गंगा घाट पर हाथों में तिरंगा झंडा लेकर पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस मौके पर देशभक्ति के नारे लगाए और लोगों को आपसी एकता व भाईचारे का संदेश दिया। बांग्लादेश में मचे बवाल के बाद कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने वाली महिलाओं और उनके साथ मौजूद अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने कहा कि भारत देश में सभी त्यौहार मिलजुल कर मनाने की परंपरा रही है । प्रयागराज में मुस्लिम महिलाओं द्वारा कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा किए जाने की यह अनूठी पहल लोगों के बीच चर्चा का सबब बनी हुई है. लोग इस पहल का स्वागत कर रहे हैं। मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ सिख कम्युनिटी के सरदार परविंदर सिंह भी मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि कोई भी मजहब एक दूसरे से नफरत करने का संदेश नहीं देता।