प्रदेश में मानदेय पर रखे जाएंगे डॉक्टर, अधिकतम सैलरी 5 लाख

प्रदेश में मानदेय पर रखे जाएंगे डॉक्टर, अधिकतम सैलरी 5 लाख

प्रखर लखनऊ। प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार एक बार फिर प्रदेश में डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। इसके लिए विभिन्न जिलों में 24 विषय के 1056 डॉक्टर के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितंबर निर्धारित किया गया है।
प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विषय विशेषज्ञों को भर्ती की जाएगी। इसके लिए सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली है। इसमें संबंधित सीएचसी अथवा जिला अस्पताल में खाली पद के लिए आवेदन करने वाले डॉक्टर को यह बताना होगा कि वह कितने रुपए में काम करेंगे। अधिकतम मानदेय ₹5 लाख प्रतिमाह निर्धारित की गई है। यदि संबंधित पद के लिए पांच आवेदन आते हैं तो, जो सबसे कम मानदेय में काम करने के लिए राजी होगा उसे तैनाती दी जाएगी। प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में सबसे बड़ा रोड़ा बेहतर डॉक्टरों का है। सुविधा के लिहाज से लगभग हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनने की स्थिति में होने के बावजूद भी डॉक्टर और स्टाफ की भारी कमी है। इसे देखते हुए सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के अंतर्गत मानदेय पर डॉक्टर की को रखने की योजना बनाई है।