सैन्य अभ्यास के दौरान सेना के गाजीपुर निवासी जवान की मौत

दिलदारनगर के जबुरना गांव का जवान नदी में डूबा अभ्यास के दौरान पुल बनाते समय हुआ हादसा जिसमें पांच जवानों की मौत


प्रखर दिलदारनगर।गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के जबुरना गांव निवासी सेना का जवान लेह में पुल बनाने के अभ्यास के दौरान नदी में अचानक आई बाढ़ में डूबने से मौत हो गई हादसे की सूचना सेना के अधिकारियों ने परिजनों को दी तो कोहराम मच गया परिजनों के अनुसार बुधवार की शाम तक पार्थिव शरीर आने की उम्मीद है इसके बाद गांव के कब्रिस्तान में ही दफनाया जाएगा जबुरना गांव निवासी 28 वर्षी अकबर खान पुत्र अख्तर खान इंजीनियरिंग विभाग से 2014 में मुंबई रेजीमेंट में भर्ती हुए थे वर्तमान समय में सेना के सैन्य अभ्यास के लिए प्रशिक्षण ले रहे थे सैन्य अधिकारियों द्वारा मिली सूचना के अनुसार लेह लद्दाख मिशन अभ्यास के दौरान सेना का टी 72 टैंक श्योक नदी में चला गया इस दौरान नदी में अचानक आई बाढ़ में डूबने से अकबर की मौत हो गई इस हादसे में एक जेसीओ समेत पांच जवान शहीद हो गए परिजनों के अनुसार जवान का आर्थिक शरीर बुधवार को देर शाम आने को उम्मीद है गांव के ही कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा जवान की मौत की जानकारी पर मां आसमा खातून और बेटा सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक जवान को एक बच्चा है पूरा गांव गम में डूबा हुआ है शहीद जवान अकबर दो भाइयों में बड़े थे दो वर्ष पूर्व सेवराई तहसील के सरेला गांव में शादी हुई थी जिससे एक पुत्र ओरहान खान है शहीद की पत्नी दिल नसीन खातून छोटा भाई इजराफिल खान और मां आसमा खातून का रो-रो कर बुरा हाल है घटना की जानकारी होते ही परिवार के लोगों क्षेत्र लोगों द्वारा घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया जा रहा है