रफ्तार ने फिर निगल गया चार मासूम लोगों जिंदगियां
प्रखर डेस्क। तेज रफ्तार गाड़ियों से हादसों की खबरें रोज आती हैं। तमाम प्रयासों के बावजूद लोग अपनी जिंदगी से खेलना नहीं छोड़ते हैं । सरकार ने तमाम नियम कायदे कानून बना रखे हैं ।लेकिन उनका पालन करना यहां के नागरिकों के लिए असंभव लगता है । मामला कन्नौज का है जहां से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। यह सड़क हादसा गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में हुआ हादसा हादसे में 4 की मौके पर मौत, 1 गंभीर घायल है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार डीसीएम सड़क पर खड़े ट्रक में घुस गई। डीसीएम के परखच्चे उड़ गए। एक्सीडेंट के बाद आसपास भगदड़ मच गया। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए और घायल को अस्पताल पहुंचाने के बाद आगे की जांच में जुटी हुई है।