बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों पर कसेगी नकेल,सरकार ने मोबाइल नंबर किया जारी

बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों पर कसेगी नकेल,सरकार ने मोबाइल नंबर किया जारी

प्रखर डेस्क। सरकार प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा में सुधार के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में सरकार ने माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर नकले कसने की तैयारी शुरू कर दिया है। इसके लिए क्षेत्रीय सचिवों का मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है। कोई भी व्यक्ति बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों और कोचिंग सेंटरों की जानकारी दे सकता है। बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों से भी यूपी बोर्ड परीक्षा के फार्म भराए जा रहे हैं। इसकी जानकारी होने पर यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने क्षेत्रीय सचिवों का मोबाइल नंबर जारी किया है। गौरतलब है कि यूपी बोर्ड की परीक्षा में वही छात्र फार्म भर सकेगा जिसका मान्यता प्राप्त स्कूलों में नामांकन होगा। बतादें कि यूपी बोर्ड से मानविकी विषय की मान्यता लेकर कई विद्यालय विज्ञान वर्ग की कक्षाएं अवैध रूप से चल रहे हैं। फिर विज्ञान वर्ग के बच्चों का दूसरे विद्यालय से यूपी बोर्ड परीक्षा का फार्म भरवाया जा रहा है। इसके लिए वह विद्यार्थियों से ज्यादा धनराशि वसूलते हैं। इसके अलावा कुछ कोचिंग संचालक भी अपने यहां हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं और परीक्षा का फार्म दूसरे विद्यालयों से भरवा रहे हैं। सरकार ने अभिभावकों को जारी निर्देश में कहा है कि ऐसे फर्जी संस्थाओं से अपने बच्चों को बचाने का प्रयास करें। ऐसी किसी भी स्थिति में क्षेत्रीय सचिवों को निम्न नंबरों प्रयागराज का 9454457246, वाराणसी का 9450964432, गोरखपुर का 9415259462 है। इसके अलावा उप सचिव प्रशासन प्रयागराज का नंबर 8447297770 से भी इसकी शिकायत की जा सकती है।