यूपी विधानसभा उप चुनाव – अजय राय ने कहा कांग्रेस 5 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
प्रखर डेस्क। उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी और कांग्रेस पार्टी ने अपनी अपनी तैयारियों के साथ पूरी तरह से कमर कस लिया है।लेकिन सीटों को लेकर अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। सीट बंटवारे पर इंडिया गठबंधन के बीच आपस में पेंच फंसा हुआ है। इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने उपचुनाव में सीट बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। सीट बंटवारे को अजय राय ने कहा कि10 में से 5 सीटों पर हमने अपना दावा किया है, और 5 सीटों पर सपा मजबूती के साथ अपनी लड़ाई लड़ेगी। हमने 5 सीटों की डिमांड की है लेकिन हम केंद्रीय नेतृत्व के साथ खड़े हैं इस विषय में राष्ट्रीय नेतृत्व को अंतिम निर्णय लेना है। गौरतलब है कि अब इंडिया गठबंधन हर चुनाव में एक साथ जाना चाहता है। कम से कम यूपी में यह फॉर्मूला सबसे सटीक साबित हुआ है। यूपी में जल्दी ही विधानसभा की 10 रिक्त सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इनमें से एक सीट सीसामऊ (कानपुर) सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने से रिक्त हुई है, जबकि नौ विधानसभा सदस्य अब लोकसभा सांसद बन चुके हैं। लोकसभा में मिली जीत के बाद इंडिया गठबंधन के दोनों घटक दल पूरे उत्साह के साथ चुनाव में जाने की तैयारी में जुटे हुए हैं।