श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में सुनवाई टली – 21 अक्टूबर के बाद होगी सुनवाई

श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में सुनवाई टली

– 21 अक्टूबर के बाद होगी सुनवाई

प्रखर डेस्क। मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार 9 अगस्त को होने वाली सुनवाई टल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस सुनवाई में समय लगेगा. कोर्ट ने कहा कि इसमें लंबी सुनवाई की जरुरत है। इस मामले में 21 अक्टूबर के बाद सुनवाई की जाएगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा निचली अदालत में लंबित कुल 18 मुकदमों को सुनवाई के लिए अपने पास ट्रांसफर किए जाने का आदेश दिया था। इस फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।एक अगस्त को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इन याचिकाओं को सुनवाई योग्य (मेंटेनेबल) माना था। श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर की एडवोकेट सर्वे कमीशन के मामले में भी शुक्रवार (9 अगस्त) सुप्रीम कोर्ट सुनवाई होनी थी ।हाईकोर्ट द्वारा एडवोकेट सर्वे कमीशन के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा रखी है। हिन्दू पक्ष इस रोक को हटाने की मांग कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट में हिंदू पक्षकारों ने कैविएट दायर कर अनुरोध किया है कि यदि मुस्लिम पक्ष इलाहाबाद हाई कोर्ट के हालिया आदेश को चुनौती देते हुए न्यायालय का दरवाजा खटखटाता है तो उनका भी पक्ष सुना जाए।