तेलंगाना – नगर निगम के अधिकारी के यहां छापे मारी में 6 करोड़ से ज्यादा नक़द और संपत्ति जप्त

तेलंगाना – नगर निगम के अधिकारी के यहां छापे मारी में 6 करोड़ से ज्यादा कैश और संपत्ति जप्त

प्रखर डेस्क । तेलंगाना के निजामबाद में नगरनिगम अधीक्षक के घर एंटी करप्शन ब्यूरो की छापे मारी में कैश, सोना और अचल संपत्ति सहित कई करोड़ की सम्पत्ति जब्त किया है।6 करोड़ से ज्यादा का नकद और सोना के अलावा करोड़ों की बेनामी संपत्ति भी जप्त किया गया है। काले धन के इस भंडार को देख कर निजाम बाद इलाके में हल्ला मचा हुआ है । इतना कैश मिला है की लोगों की आंखे चौंधिया जा रही है। नगर निगम अधिकारी के घर कैश नोटों का इतना बंडल मिला है जितना आप सपने में भी नही सोच सकते है । नोटों की गिनती के लिए मशीन मगानी पड़ी है। कैस से भरे बैग और नोटो से भरे कार्टून मिले है की नोट गिनने वालों के हाथ थक जाए । नगद के साथ , सोना और चल अचल संपत्ति के कागजात भी बरामद हुए है । नगर निगम के अधिकारी दसारी नरेंद्र के “नकद लोक” में छापेमारी से अब तक 6 करोड़ से ज्यादा का नकद, सोना और चल अचल संपत्ति का माल जप्त हुआ है । गौरतलब है कि तेलंगाना में एंटी करप्शन ब्यूरो ने निजामाबाद नगर निगम के अधीक्षक और प्रभारी राजस्व अधिकारी दसारी नरेंद्र के आवास पर छापेमारी की है जिसमें करोड़ों रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ है। छापेमारी दसारी नरेंद्र के खिलाफ दायर आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच के चलते की गई थी।
एसीबी की टीम ने दसारी नरेंद्र के घर में छिपाए गए 2.93 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। वही इसके अलावा नरेंद्र, उनकी पत्नी और उनकी मां से जुड़े बैंक खातों में कुल 1.10 करोड़ रुपये मिले हैं और 51तोला सोना भी जप्त किया है । दसारी नरेंद्र के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट, 1988 के तहत केस दर्ज किया गया है, विशेष रूप से धारा 13 (1) (बी) और 13 (2) के तहत, जो भ्रष्ट लोगों के माध्यम से आय के स्रोतों से अधिक संपत्ति से संबंधित है। छापेमारी के बाद दसारी नरेंद्र को हिरासत में ले लिया गया है।