हजारों बांग्लादेशी भारत में घुसने की फिराक में, बीएसएफ ने खदेड़ा

हजारों बांग्लादेशी भारत में घुसने की फिराक में, बीएसएफ में खदेड़ा

प्रखर डेस्क। भारत की सीमाएं हमेशा से असुरक्षित और अस्थिर रही हैं कभी पाकिस्तान ,श्रीलंका, नेपाल और अब बांग्लादेश की स्थिति बहुत ही भयावह है। बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद से ही वहां के हालात सामान्य नहीं हुए हैं। जबकि वहां की दूसरी सरकार बहाल हो गई है। सरकार बनने के बाद भी बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं। जिस वजह से बहुत लोग भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। इसको लेकर बीएसएफ को भी अलर्ट कर दिया गया है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) की गुवाहाटी फ्रंटियर ने शुक्रवार की रात को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में बांग्लादेश सीमा से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे लोगों के प्रयास को विफल कर दिया है। बीएसएफ ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया है कि करीब एक हजार लोग, जिसमें से ज्यादातर लोग हिंदू थे, भारत में शरण के लिए सीमा पर पहुंचे थे।

भारत-बांग्लादेश सीमा पर मौजूदा हालात की निगरानी के लिए केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है. इस समिति को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘ये समिति में शामिल अधिकारी बांग्लादेश में अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ जुड़े रहेंगे, ताकि वहां रह रहे भारतीय नागरिकों, हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. इस , समिति की अध्यक्षता एडीजी, सीमा सुरक्षा बल, पूर्वी कमान कर रहे हैं।