चंदौली में इंटर की छात्रा के साथ दुष्कर्म,दो गिरफ्तार
प्रखर चंदौली। इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना चंदौली जनपद में घटित हुई है । बता दें कि अपने दोस्तों के साथ सोनभद्र के नौगढ़ से चंदौली के जंगलों में घूमने आई 12वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। दुष्कर्म पीड़िता छात्रा जब अपने घर पहुंची तो घर वालों ने इस मामले की जानकारी होने पर नौगढ़ थाने में नामदर्ज मुकदमा दर्ज कराया है। लड़की के प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण के बाद दो लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार 08 अगस्त को अपने दोस्तों के साथ पिकनिक स्पॉट पर इंटर की छात्रा घूमने गई थी। उसके दोस्तों को पेड़ से बाधंकर तीन लोगों ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया था। इस पूरी घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। जब पीड़िता अपने घर पहुंची तो उसने अपने परिजनों के इस पूरी घटना की सूचना दी। जिसके बाद 9 अगस्त की शाम को परिजनों ने नौगढ़ पुलिस को थाने में पहुंच कर नामजद लिखित तहरीर दिया । पुलिस सूत्रों के अनुसार नाबालिक पीड़िता सोनभद्र के रोबेट्सगंज कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है। केस दर्ज करवाने के बाद जिला संयुक्त चिकित्सालय में बीती देर रात पीड़िता का मेडिकल कराया गया और पुलिस भी वहीं मौजूद थी। तहरीर के मुताबिक तीनों आरोपी नौगढ़ थाना क्षेत्र के जयमोहिनी इलाके के निवासी बताए जा रहे है। इस घटना में शामिल दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जल्दी सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।