किसानों के लिए केंद्र सरकार का रोडमैप तैयार, पीएम मोदी देंगे सौगात

किसानों के लिए केंद्र सरकार का रोडमैप तैयार, मोदी देंगे सौगात

प्रखर डेस्क। देश की आधी से ज़्यादा आबादी आज भी खेती किसानी के सहारे अपना जीवन यापन करती है। केंद्र सरकार की किसानों के प्रति संवेदनशीलता खेती के अनुकूल दिखाई दे रही है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों की आय बढ़ाने और कृषि को मजबूत करने का रोडमेप तैयार करने को लेकर बयान दिया है।उन्होंने कहा, “अगर उत्पादन बढ़ाना है और लागत घटाना है तो अच्छे बीज होना सबसे महत्वपूर्ण चीज है।आज जलवायु परिवर्तन के इस दौर में जहां धरती की सतह का तापमान लगातार बढ़ रहा है, हमें ऐसे बीजों की जरूरत है, जो जलवायु के अनुकूल हो, बढ़ते तापमान में भी उचित पैदावार दे सकें। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमन्त्री की पहली प्राथमिकता कृषि और किसान है।उन्होंने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार किसानों की आय बढ़ाने के साथ-साथ कृषि क्षेत्र को मजबूत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 11 अगस्त 2024 को आईसीएआर (ICAR) के खेतों में जाएंगे। जहां से पीएम मोदी फसलों की 109 किस्मों को जारी करेंगे. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी किसानों से चर्चा भी करेंगे। कृषि मंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य विज्ञान और अनुसंधान का लाभ सीधे किसानों तक पहुंचाना है। देश के सेहत को लेकर भी सरकार गंभीर है। कृषि मंत्री ने कहा, “यह महत्वपूर्ण है कि कीटनाशकों का प्रयोग कम हो। मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता है कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद निरंतर इस काम में लगी है और पिछले दिनों बीजों की 109 नई किस्में तैयार की गई हैं।