बलिया – इंस्पेक्टर पन्नेलाल एसपी जितनी पावर रखता था क्या अकेले गुनहगार है वसूली कांड का मुख्य आरोपी
प्रखर बलिया । अवैध वसूली का काला साम्राज्य चलाने वाला पन्नेलाल पुरे बलिया में एसपी जैसी हैसियत रखता था। जहां कहा वहीं मिली मनमाफिक मलाईदार पोस्ट अपने साथ साथ दूसरों की भी तैनाती करा ले लेता था पन्ने लाल। जनपद के सभी थानों में जहां वह रहा अपने साथ वो अपने राजदार भरोसेमंद सिपाहियों या चौकी इंचार्ज को भी अपने थाने में तैनात करवा लेता था। कहा जा रहा है कि पन्ने लाल के सील कमरे से जो दस्तावेज मिले हैं, उनमें वसूली का पैसा कहां कहां और किसे पहुंचता है, उसका पूरा हिसाब किताब है। पूरे वसूली रैकेट की लाल डायरी से तमाम सफेदपोशों के चेहरे पर पसीना साफ देखा जा सकता है। सीमावर्ती चेक पोस्ट पर ये वसूली गैंग लंबे समय से करोड़ों की रकम हर महीने डकार रहा था। इसकी परत दर परत खोलने के लिए डीआईजी वैभव कृष्ण जिले में रुककर पूरे मामले की कमान संभाले हुए हैं। सवाल यह भी है कि आखिर इस पूरे काले साम्राज्य का खात्मा हो पाएगा या फिर स्फेदपोशों के दबाव में सिर्फ पन्ने लाल को बलि का बकरा बना कर छोड़ दिया जाएगा। क्योंकि यह तय है कि यह पुरा काला साम्राज्य अकेले पन्नेलाल के बूते का नहीं है।इसमें बलिया से लेकर लखनऊ तक के सफेदपोश हिस्सेदार रहे हैं।