रहने को घर नहीं टैक्स 3.72 करोड़, चौकीदार के घर पहुंची जांच टीम सकते में
प्रखर डेस्क। सरकार डाल-डाल तो भ्रष्टाचारियों पात- पात चल रहे हैं। सरकार जितने भी नियम कायदा कानून भ्रष्टाचार को रोकने के लिए बना रही है भ्रष्टाचारी सरकारी अधिकारियों से मिलकर उसमें अपने काम का रास्ता आसानी से बना ले रहे हैं। मामला उत्तराखंड के चंपावत जिले का है जहां एक गैस एजेंसी में काम करने वाले चौकीदार के नाम फर्म बनाकर ठगों ने 20 करोड़ का लेनदेन कर लिया और चौकीदार के पास जब 3.72 करोड़ का टैक्स वसूलने जब टैक्स डिपार्टमेंट की टीम पहुंची तो सकते में आ गई। बता दे कि चंपावत जनपद के लोहाघाट क्षेत्र के चांदमारी में एक गैस एजेंसी पर चौकीदार के पद पर तैनात टीकम सिंह पते पर पहुंची। राज्य कर विभाग की टीम को देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बता दें कि टीकम सिंह नाम के व्यक्ति के नाम से जुलाई 2023 से फर्म पंजीकृत हैं, जिसने जुलाई में तेलंगाना से 20 करोड़ रुपए के कपड़ों की खरीदकर दिल्ली में बिक्री दिखाई थी, लेकिन अभी तक उसका टैक्स जमा नहीं कराया हैं। फर्म के नाम अचानक हुए लेन देन के बाद राज्य कर विभाग की टीम एक्शन में आ गई। फर्म को खोजते चंपावत जिले में टीकम सिंह के घर पहुंची जहां के हालात देख कर वह भौचक्का रह गई। सेल टैक्स टीम ने जब टैक्स के रूप में 3 करोड़ 72 लाख रुपए जमा करने की बाद कहीं तो टीकम के पैरों तले जमीन खिसक गई। टीकम सिंह ने कहा कि मेरे पास रहने को घर नहीं है तो मैं इतने पैसे कहा से लेकर आऊंगा। सवाल यह है कि अधिकारीयों के संज्ञान में ही फर्मों का निर्माण होता है उन्हे सब पता होता है लेकिन थोड़े से पैसों के लालच में अधिकारी इस तरह के कार्यों में लिप्त हो जाते हैं।