सावधान – बीएचयू में सक्रिय हैं खून के सौदागर ड्रग्स पैडलर दे रहे खून

सावधान – बीएचयू में सक्रिय हैं खून के सौदागर ड्रग्स पैडलर दे रहे खून

प्रखर वाराणसी। सर सुंदर लाल अस्पताल बीएचयू में मरीजों की सुविधा के लिए ब्लड बैंक का संचालन भी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय मेडिकल विभाग द्वारा किया जाता है । खून के लिए जरूरतमंद मरीजों को उनके रिश्तेदारों से ब्लड लेकर दिया जाता है । इन दोनों बीएचयू परिसर में खून के सौदागरों का आना-जाना बढ़ गया है । पैसे के लालच में ड्रग्स पेडलर और नशे में डूबे हुए नशेड़ी द्वारा खून माफियाओं के संपर्क में हमेशा रहते हैं, इनके द्वारा अपना ब्लड बेचा जा रहा है। बता दें कि सर सुंदरलाल अस्पताल में स्थित
ब्लड बैंक में केवल हीमोफीलिया, थैलेसीमिया, कैंसर से पीड़ित और गर्भवती महिलाओं को बिना उनके परिजनों के ब्लड डोनेट किए ही उन्हें खून मिलता है। लेकिन इन दिनों बीएचयू अस्पताल में रक्तदान के नाम पर बड़ा खेल चल रहा है। यहां मरीज के भाई, रिश्तेदार बनकर खून देने वालों का गिरोह सक्रिय है।गिरोह के सदस्य ब्लड बैंक के बाहर मरीजों को झांसे में लेकर उनके लिए ब्लड डोनेट करने की बात कहते हैं। इसके लिए वे किसी से दो हजार तो किसी से तीन हजार रुपये की मांग करते हैं। ब्लड बैंक के अंदर पंजीकरण और पूछताछ काउंटर पर जालसाजों की पोल खुल जाती है। गौरतलब है कि बीएचयू अस्पताल के ब्लड बैंक में मरीजों को अगर खून की जरूरत होती है तो नियमानुसार परिजन के खून देने के बाद उन्हें जरूरतमंद ग्रुप का खून मिल जाता है। इसके लिए उन्हें किसी तरह की फीस नहीं चुकानी पड़ती है। इस सन्दर्भ में बीएचयू प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल में चोरी, जालसाजी, उचक्का गिरी रोकने के लिए जगह-जगह सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। ब्लड बैंक में बाहरी लोगों के पकड़े जाने की सूचना मिली है। इसके लिए अब विशेष टीम बना कर सतर्कता बरती जा रही है।