मिर्जापुर में गर्जा बुलडोजर 2प्रार्थना स्थल को किया ध्वस्त अवैध कब्जा करके किया जा रहा था मतांतरण।

मिर्जापुर जिले में वन विभाग के जंगल महाल की आरक्षित भूमि पर बने दो प्रार्थना स्थलों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण किया गया। अतिक्रमण एवं अवैध कब्जे के साथ ही यहां मतांतरण की शिकायत काफी दिनों से मिल रही थी। मिर्जापुर जिले के जंगल महाल स्थित कुम्हिया तथा बेलखरा की वन भूमि पर बने दो प्रार्थना स्थलों को पुलिस अधीक्षक अभिनंदन तथा एसडीएम चुनार राजेश कुमार वर्मा की मौजूदगी में बुलडोजर से ईसाई प्रार्थना स्थल ध्वस्त किया गया। अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा के इस मामले में वन शासन को खुफिया जानकारी मिली थी कि जमालपुर ब्लॉक में अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से सरकारी पहाड़ खाते, वन तथा राजस्व की जमीन कब्जा करके एक दशक से प्रार्थना स्थल का निर्माण कराकर मतांतरण कराया जा रहा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शासनस्तर से जांच कराई गई। जो सही पाया गया तथा राजस्व कर्मियों की तरफ से आरोपियों के खिलाफ वीते नवंबर माह में तीन अलग- अलग मुकदमे दर्ज कराए गए थे।उधर, वन तथा राजस्व कर्मियों द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम ने जंगल महाल के कुम्हिया, बेलखरा में बने प्रार्थना स्थल का अभिलेखीय साक्ष्य संकलित किया। जिसमें अवैध रूप से कब्जा करके प्रार्थना स्थल का निर्माण कराकर मतांतरण का मामला सामने आया। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ वन तथा राजस्व कर्मियों की ओर से बीते नवंबर माह में तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए गए थे।