17 अगस्त को सीएम योगी के करमपुर गाजीपुर आने की संभावना,ओलंपियन ललित और राजकुमार पाल को करेंगे सम्मानित

17 अगस्त को सीएम योगी के गाजीपुर आने की संभावना,ओलंपियन ललित और राजकुमार पाल को करेंगे सम्मानित

प्रखर गाजीपुर। भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी ललित उपाध्याय और राज कुमार पाल के स्वागत में 17 अगस्त को मेघबरन सिंह स्टेडियम की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 17 अगस्त को जनपद में कार्यक्रम प्रस्तावित है। वे मेघबरन सिंह स्टेडियम करमपुर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के हिस्सा लिया और कांस्य पदक विजेता ललित उपाध्याय और राज कुमार पाल को सम्मानित करेंगे। ये वही मैदान है, जहां से दोनों खिलाड़ियों ने अपने करियर की शुरुआत की थी।भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी ललित उपाध्याय और राज कुमार पाल के स्वागत में 17 अगस्त को स्टेडियम की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया है। स्टेडियम के प्रबंधक और पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने ये जानकारी देते हुए बताया कि दोनों ही खिलाड़ी इसी मैदान में प्रशिक्षित हुए हैं। मुख्य अतिथि के रूप में दोपहर दो बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ओलंपिक विजेता टीम के खिलाड़ियों के साथ इस कार्यक्रम में मौजूद सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों को संबोधित करेंगे । साथ ही दोनों ही खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। संचालक अनिकेत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी होते ही तैयारी तेज गति से शुरू कर दी गई है।