मुस्लिम युवक ने उठाया कांवड़ 45 किलोमीटर दूर शिव मंदिर पर चढ़ाया जल, कहा राजा भैया बने प्रेरणा स्रोत

मुस्लिम युवक ने उठाया कांवड़ 45 किलोमीटर दूर शिव मंदिर पर चढ़ाया जल, कहा राजा भैया बने प्रेरणा स्रोत

प्रखर डेस्क। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शिव जी की भक्ति में लीन एक मुस्लिम युवक के द्वारा शिवजी के लिए 45 किलोमीटर दूर जाकर कांवर लाने के बाद जलाभिषेक किया गया है।
आस मोहम्मद नाम के युवक ने पुरी यात्रा को लेकर बताया की वह कभी 45 किलोमीटर दूर तक पैदल नहीं गया। अचानक ज्यादा चलने से उसके पैरों में छाले पड़ गए,उसके शरीर में तेज दर्द की शिकायत भी हुई लेकिन वह सिर्फ अलीगढ़ से राजा भैया की पार्टी के लिए रामघाट 45 किलोमीटर का सफर तय करके कांवड़ लेने पहुंचा और शिव जी को जलाभिषेक किया, मुस्लिम युवक के द्वारा किए गए इस कार्य को लेकर हर कोई हैरत में पड़ गया। जिसको लेकर सभी के द्वारा इस मुस्लिम युवक के द्वारा कावर लाने की वजह पूछना शुरू कर दिया. जिस जगह से युवक कांवर लाया वहां पहले विधि विधान के साथ युवक के द्वारा गंगा जी में स्नान किया गया और विधि विधान के साथ कावर लाई गई. कावर लाने के बाद युवक के द्वारा अलीगढ़ के खेरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक किया गया। उसने यह अपनी मन्नत पुरी करने के लिया किया है जिससे 2027 में राजा भैया की पार्टी पूर्ण बहुमत में आए।