वाराणसी- अधिवक्ता पुत्र को डाक विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख 70 हजार की ठगी

वाराणसी- अधिवक्ता पुत्र को डाक विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख 70 हजार की ठगी

प्रखर वाराणसी। डाक विभाग में नौकरी का झांसा देकर जालसाज ने अधिवक्ता के पुत्र को 3.70 लाख रुपये का चूना लगा दिया इस मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पl छानबीन में जुट गई है। बता दें कि
चौबेपुर थाना के गौराउपरवार, तिवारीपुर निवासी अधिवक्ता राजेश कुमार तिवारी के पुत्र को डाक विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर मयंक नाम के एक व्यक्ति ने ठग लिया है और अब अपना फोन स्वीच ऑफ करके गायब है। अधिवक्ता राजेश तिवारी ने बताया कि मयंक जायसवाल से कचहरी में मुलाकात हुई थी। मयंक ने बताया कि वह किसी की भी नौकरी डाक विभाग में लगवा सकता है। उसके झांसे में आकर उन्होंने अपने पुत्र प्रभव की नौकरी के लिए बात की और सौदा 3लाख 70 हजार में फाइनल हुआ और मयंक ने अलग-अलग तिथियों में गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन के अलंकार ज्वेलर्स के खाते में तीन लाख 70 हजार रुपये ट्रांसफर कराया। कुछ दिनों बाद प्रभव के नाम से नियुक्ति पत्र डाक भवन, नई दिल्ली के पते से पहुंच गया। जांच में पाया गया कि नियुक्ति पत्र ही फर्जी है। रुपये की वापसी की बात करने पर मयंक पहले वादा करता रहा, बाद में अपना मोवाइल ही बंद कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। सवाल यह है कि अनपढ़ और गंवार व्यक्ति के साथ इस तरह की घटना की संभावना रहती है लेकिन पढ़ा लिखा व्यक्ति भी लालच में आकर इस तरह से ठगी का शिकार हो सकता है।