कुख्यात अपराधी अतीक के बेटे को ढेर करने वाले 17 पुलिस कर्मियों को, राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार
– 5 लाख के इनामी, अतीक के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम को इनकाउंटर में मार गिराया था
–
प्रखर लखनऊ। 15 अगस्त को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों यूपी पुलिस के 17 जांबाजों को राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसमें उमेश पाल हत्याकांड में 5 लाख के इनामी, अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम को इनकाउंटर में मारने गिराने वाले सभी पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति गैलंट्री मेडल मिलेगा। झांसी में 13 अप्रैल 2023 को असद और मोहम्मद गुलाम को एनकाउंटर में ढेर करने वाली एसटीएफ टीम के 6 सदस्यों को राष्ट्रपति का वीरता पदक मिला है। सीओ नवेंदु सिंह और विमल कुमार सिंह की टीम को राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार दिया गया है।जिन पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति गैलेंट्री पदक मिला है उसमें जीतेंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह चौहान, अनिल कुमार, हरिओम सिंह, जीतेंद्र प्रताप सिंह, विपिन कुमार, विमल कुमार सिंह, नवेंदु कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार राय, अनिल कुमार सिंह, सुनील कुमार ,सुशील कुमार ,राजीव चौधरी ,जयवीर सिंह ,रईस अहमद, अरुण कुमार, अजय कुमार शामिल हैं।
इसके के अलावा उत्तर प्रदेश में सराहनीय सेवा के लिये पुलिस कर्मियों मिलने वाला पदक (एमएसएम) जिन पुलिस कर्मियों को मिलना है उनमें है,मनोज कुमार सोनकर, उप महानिरीक्षक, प्रदीप गुप्ता, उप महानिरीक्षक, आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक, आरआई ब्रिजेश केआर श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक, प्रदेश केशव चंद गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक, डॉ.. महेंद्र पाल सिंह, पुलिस उपायुक्त, कुंवर ज्ञानंजय सिंह, पुलिस उपायुक्त, डॉ. राजीव दीक्षित, पुलिस अधीक्षक, कमलेश बहादुर, अपर पुलिस अधीक्षक, विश्वजीत श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, सुरेन्द्र नाथ तिवारी, पुलिस अधीक्षक, चिरंजीव नाथ सिन्हा, अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस, विद्या सागर मिश्रा, पुलिस उपायुक्त, मो. इरफान अंसारी, अपर पुलिस अधीक्षक, शाहनवाज हुसैन, उप पुलिस अधीक्षक, राजेश तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक शामिल है।