बलिया- विधायक केतकी सिंह समेत तीन की हत्या का चिपकाया गया पोस्ट

बलिया- विधायक केतकी सिंह समेत तीन की हत्या का चिपकाया गया पोस्ट

प्रखर बलिया। योगी सरकार के प्रदेश को अपराध मुक्त करने के दावों को एक बार फिर बलिया में चैलेंज किया गया है। बांसडीह विधायक केतकी सिंह समेत तीन लोगों की हत्या का पोस्टर बांसडीह ब्लॉक मुख्यालय की दीवारों पर पर्चा चिपकाया गया है। उसके साथ 10 रुपये का नोट भी चस्पा किया गया है। बेखौफ बदमाशो ने बलिया जिले के बांसडीह ब्लॉक मुख्यालय की दीवारों पर 10 रुपये की नोट लगा कर एक पर्चा चिपकाया है। जिसमें बीते जुलाई माह में बांसडीह कोतवाली के सामने हुई रोहित पांडेय की नृशंस हत्या का हवाला देते हुए क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह, गड़वार के भानु दुबे और छोड़हर के शुभम चौबे की हत्या करने की घोषणा की गई है। साथ ही पुलिस को चैलेंज भी किया गया है कि उसके अंदर हिम्मत हो तो वारदात को अंजाम देने से रोक लें। ऐसे में पुलिस भी सकते में है कि आखिर योगी सरकार में इतना दुस्साहस किसका है जो पोस्टर चस्पा कर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुखपुरा योगेंद्र सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। उसकी जांच कराई जा रही है। बता दें कि इस तरह के पर्चे पूर्व में भी ब्लॉक मुख्यालय की दीवारों समेत ग्राम सभा असेगा और बेरूआरबारी में चिपकाए गए थे।एसपी बलिया विक्रांत वीर ने कहा है कि सुखपुरा थाना क्षेत्र के बेरुआरबारी में विधायक की हत्या कराने के पर्चे मामले में थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले की जांच कर आरोपी तक पहुंचने में टीम लगी हुई है जल्द ही इस मामले की सच्चाई सबके सामने होगी।