पकिस्तान का अंत या भारत में विलय यही विकल्प शेष

पकिस्तान का अंत या भारत में विलय यही विकल्प शेष

– विभाजन विभीषिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोले

प्रखर लखनऊ । उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर पाकिस्तान और बांग्लादेश पर बयान देते हुए कहा है कि बंटवारे के समय 1947 में जो पाकिस्तान में हुआ था। वही सब अब बांग्लादेश में हो रहा है। यह वही बांग्लादेश है जिसे पहले पूर्वी पाकिस्तान के नाम से जानते थे। इसके साथ ही सीएम योगी बोले कि पाकिस्तान का या तो भारत में विलय होगा, या फिर उसका अंत होगा। बुधवार को लोकभवन में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। विभाजन विभीषिका पर आधारित लघु फिल्म के जरिए आमजन का दर्द दिखाया गया। को लोकभवन में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। विभाजन विभीषिका पर आधारित लघु फिल्म के जरिए आमजन का दर्द दिखाया गया।सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो किसी युग में नहीं हुआ, वह कांग्रेस की सत्ता के प्रति अभिलिप्सा ने विभाजन की त्रासदी के रूप में प्रस्तुत किया और स्वतंत्र भारत को ऐसा नासूर दे दिया, जिसका दंश आज भी भारत आतंकवाद, उग्रवाद और अलगाववाद के रूप में झेल रहा है। यदि तत्कालीन राजनीतिक नेतृत्व ने दृढ़ता का परिचय दिया होता तो दुनिया की कोई ताकत इस अप्राकृतिक विभाजन को मूर्त रूप नहीं दे पाती। येन-केन प्रकारेण सत्ता प्राप्त करने के लिए कांग्रेस ने देश को दांव पर लगा दिया गया। 1947 और इसके बाद से यह लगातार हो रहा है। जब भी इनके हाथ में सत्ता में आई, इन लोगों ने देश की कीमत पर राजनीति की। इसकी कीमत जनता को लंबे समय तक चुकानी पड़ी है।