PM मोदी का ऐलान पांच साल में मेडिकल की 75हजार सीटें बढ़ेंगी।


प्रखर डेस्क।आज देश अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित किया. उन्होंने विकसित भारत बनाने के संकल्प को दोहराते हुए कई अहम घोषणाएं की.जिसमें एक बड़ी घोषणा मेडिकल की पढ़ाई करने के इच्छुक युवाओं के लिए भी की. उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में मेडिकल कॉलेजों में 75000सीटें बढ़ेंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगले दस साल में एमबीबीएस की सीटें एक लाख बढ़ा दी जाएंगी. हर साल देश के 25 हजार युवा मेडिकल की पढ़ाई करने विदेश जा रहे हैं. मेडिकल की सीटों में इजाफे के बाद वे देश में ही रहकर पढ़ाई कर सकेंगे और डॉक्टर बनने के अपने सपने पूरे कर सकेंगे.
देश के सरकारी और गैर सरकारी दोनों तरह के मेडिकल कॉलेजों में अभी एममबीबीएस की 106333 सीटें हैं. इसमें से सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 55648 और प्राइवेट कॉलेजों में 50685 सीटें हैं. सरकार ने साल 2023 में 5150 नई सीटें जोड़ी थी।