गाजीपुर में 5000 का घूस लेते लेखपाल राजेश यादव एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ा
प्रखर गाजीपुर। मुहम्मदाबाद कोतवाली के सुरतापुर खास निवासी नरेंद्र कुमार शर्मा ने वाराणसी मंडल की एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी कि थाना दिवस पर दिए गए प्रार्थनापत्र पर रिपोर्ट लगाने के लिए 5000 रुपये रिश्वत की मांग की गई है। इसी शिकायत पर जिले में एक लेखपाल को पांच हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने यह कार्रवाई की है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर हुई कार्रवाई से लेखपालों एवं तहसील कर्मियों में खलबली मची है। बतादें कि शिकायत को गंभीरता से लेते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी के निरीक्षक अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक नीरज कुमार सिंह सहित 11 सदस्यीय टीम मुहम्मदाबाद तहसील पहुंची। यहां तहसील परिसर कक्ष से शादियाबाद थाना के टंडवा टप्पा निवासी लेखपाल राजेश यादव को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। इसकी जानकारी होते ही लेखपालों एवं तहसील कर्मियों में खलबली मच गई। इधर, टीम आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार करने के बाद शहर कोतवाली पहुंची और विधिक कार्रवाई में जुट गई। एंटी करप्शन टीम प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह ने बताया कि लेखपाल को पांच हजार रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।