तीन बहनों के अकेले भाई ने रक्षाबंधन के तीन दिन पहले की आत्महत्या, परिवार में कोहराम
प्रखर आजमगढ़। आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के सरायमोहन गांव में युवक ने गुरुवार 15 अगस्त की दोपहर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि सरायमोहन गांव निवासी लवकुश राय (32) तीन बहनों का इकलौता भाई था। तीनों बहनों की शादी हो चुकी है। वह घर पर अपनी पत्नी काजल और दो छोटे बच्चों के साथ रहता था। रक्षाबंधन के ठीक तीन दिन पहले हुए इस दर्दनाक वाकये ने सबको हतप्रभ कर दिया। इससे पहले परिजनों ने युवक को अस्पताल भेजने के लिए एंबुलेस बुलाया था लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि लव कुश कई महीनों से काफी डिप्रेशन में था और काफी मात्रा में शराब का सेवन करता था। पत्नी काजल द्वारा उसकी शराब को छुड़ाने के लिए उसकी दवा की जा रही थी। गुरुवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे वह घर पहुंचा और खाना खाकर छत के ऊपर बने टीनशेड के कमरे में सोने के लिए चला गया। पांच मिनट बाद ही गोली की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनते ही परिजन ऊपर छत पर भागे। वहां जाकर देखा तो उसने तमंचे से खुद को गोली मार लिया था । परिजनों ने 108 नंबर एंबुलेंस को बुलाया, जब तक एंबुलेंस पहुंचती तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक द्वारा उठाए गए इस कदम से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, बहने दहाड़े मार कर रो रहे हैं पत्नी का बुरा हाल है। गांव के लोग उसके इस कदम से हतप्रभ हैं।