रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमान को वापस भेजे हिंदुओं को दें शरण – शंकराचार्य स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद

रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमान को वापस भेजे हिंदुओं को दें शरण – शंकराचार्य स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद

प्रखर वाराणसी। बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति हो रही हिंसा के बीच शंकराचार्य स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद ने पत्र लिखकर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मांग की है कि बांग्लादेश के हिंदुओं को यहां भारत में शरण दी जाए। ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती कहा कि संत समाज बांग्लादेशी हिंदुओं के भोजन और वस्त्रों का इंतजाम करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री से बांग्लादेशी हिंदुओं को शरण देने का अनुराेध किया है। उन्होंने कहा है जब तक बांग्लादेश के अंदर हिंदुओं की सुरक्षा पूरी तरह से सुनिश्चित नहीं होती है तब तक वहां से पलायन कर भारत की सीमा पर एकत्र हुए बांग्लादेशी हिंदुओं को भारत में सेना और प्रशासन के नियंत्रण में शरण दी जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि शरणार्थी हिंदुओं के भोजन और वस्त्र पर होने वाले व्यय भार का वहन हम हिंदु धर्माचार्य करेंगे। सरकारी कोष पर इसका भार नहीं आने देंगे।बुधवार को शंकराचार्य ने राष्ट्रपति को पत्र भेजा। पत्र के माध्यम से कहा है कि बांग्लादेशी हिंदुओं पर होने वाला अत्याचार बर्दाश्त के बाहर है। बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा करना भारत सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है। भारत में सवा करोड़ रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमान रह रहे हैं। उनको अविलंब भारत से उनके देश भेजकर, बांग्लादेशी हिंदुओं को यहां शरण देनी चाहिए।