ग्राम्यांचल में भी धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
प्रखर थानागद्दी। केराकत तहसील क्षेत्र के दक्षिणांचल में स्वतंत्रता दिवस परंपरागत ढंग से धूम धाम के साथ मनाया गया। हर हाथ में तिरंगा लिए और राष्ट्र गीत गाते हुए छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरियां निकली।सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और मिठाइयां बांटी जी
गई। गुरुवार के दिन सुबह से ही गांवों में प्रत्येक घरों पर लोग राष्ट्रीय ध्वज फहराते नजर आए।बच्चे बूढ़े हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व को मनाए।स्कूल कालेज सरकारी संस्थानों पर ध्वजारोहण करके मिठाइयां बांटी गई।विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे बच्चो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।जनता इंटर कालेज रतनूपुर में प्रधानाचार्या रजनी द्विवेदी जनता पीजी कालेज में प्राचार्य डा आशुतोष तिवारी मां कलावती बालिका डिग्री कालेज गोपालपुर में प्रबंधक अजय यादव सुखमय महिला कालेज बेहडा में प्रबंधक पूनम सिंह लीलावती आद्या सिंह डिग्री कालेज बराई में प्रबंधक शरद कुमार सिंह कृषक इंटर कालेज थानागद्दी, मां मालती इंटर कालेज, देव इंटरनेशनल शिवरामपुर कला, बीबीएम पब्लिक स्कूल बीरभानपुर, ठाकुर जगन्नाथ सिंह पीजी कालेज नुआव, एसकेवी आईटीआई एवं हायर एजुकेशन रग्घूपुर, खर्गसेनपुर इंटर कालेज तथा सत्येंद्र बहादुर इंटर कालेज खर्गसेनपुर में ध्वजारोहण किया गया। इसके अतिरिक्त परिषदीय विद्यालयों सरकारी अर्ध सरकारी संस्थानों प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए तथा मिठाइयां बांटी गई।