विवाहिता ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या,पति 8महीने से है गायब

आठ माह से गायब था पति,गुस्से में पत्नी ने लगा ली फांसी

– प्रेम विवाह के बाद से पति गायब अब मायके वालों ने शव लेने से किया इंकार

*मिर्जामुराद*: थाना क्षेत्र के रखौना गांव में आज बीती रात एक 24 वर्षीय महिला ने अपने कमरे में सीलिंग में लगा फंखे में साड़ी के सहारे फांसी पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पड़ोसियों के सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना गांव के निवासी आकाश कुमार व्यक्ति ने सन् 2020 मे पड़ोस के एक गांव निवासिनी कुमकुम से प्रेम विवाह किया था,जो दोनो की जाती अलग होने के कारण कुम कुम के घर वालों ने उसे त्याग दिया,मृतका का पति आकाश पिछले आठ महीना से घर वापस नहीं आया,और उसका कुछ पता नहीं चला। पति के गायब होने के दौरान मृतिका अपने ससुर व 12 वर्षीय ननद,और अपने दो बच्चों के साथ रहती थी, और ससुर से आए दिन झगड़ा होता था। पड़ोसियों के अनुसार इसी तरह बीते शुक्रवार को मृतका का ससुर गुलाब के साथ झगड़ा हुआ था।उसके बाद कुमकुम अपने दो वर्षीय मासूम बच्ची के साथ खुद को कमरे में बंद कर ली,और साड़ी के सहारे पंखे से लटक कर अपनी लीला समाप्त कर ली। मृतका की सास एक वर्ष पूर्व ट्रेन से कटकर आत्म हत्या कर ली है। इधर ससुर गुलाब अपने 4 वर्षीय नाती(बहु के पुत्र) को लेकर फरार हो गया। वही मृतका का दो वर्ष पुत्र को उसकी ननद रोशनी ने अपने गोद में ले लिया।इस घटना से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। घटना की सूचना प्रधान ने मिर्जामुराद पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी खजूरी पवन कुमार ने कमरे का दरवाजा तोड़वा कर शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कुमकुम के मायके वालों को सूचना दी। मायके वालों ने शव लेने से इनकार कर दिया है।