डीएम साहब हो गये सन्न,जब महिला हेडमास्टर ने हड़काया सीएमओ को बोली मैं दोनाली बंदूक रखती हूं,मेरे पास लाइसेंस भी है।
प्रखर डेस्क।रामपुर जिले में स्कूल का निरीक्षण करने गए सीएमओ को धमकी देना महिला हेडमास्टर को महंगा पड़ गया। डीएम के आदेश के बाद इस मामले में जांच की गई। मामला सही पाए जाने के बाद शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है।
रामपुर में प्राथमिक स्कूल के निरीक्षण के दौरान नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय की हेडमास्टर आंसमा परवीन द्वारा सीएमओ से दोनाली बंदूक रखने की बात कहना भारी पड़ गया। मामले के तूल पकड़ने पर अब बीएसए ने आरोपी हेडमास्टर को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई उनके द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर की गई है।25 जुलाई को डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में सीएमओ का दर्द उस वक्त छलक उठा जब उन्होंने डीएम के सामने पूरी बात बताई दरअसल यह मामला पिछले माह जुलाई का है। सीएमओ ने मीटिंग में कहा था कि जुलाई में नगर क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे थे।विद्यालय में उन्होंने एक महिला हेडमास्टर से पूछा कि यहां प्रधानाध्यापक कौन हैं, तब महिला हेडमास्टर ने उन्हें जवाब दिया कि मैं ही हूं, इसके साथ ही यह भी कहा कि मैं दोनाली बंदूक रखती हूं, मेरे पास लाइसेंस भी है। डीएम के आदेश पर बीएसए ने हेडमास्टर से जवाब तलब किया था।
पिछले सप्ताह हेडमास्टर ने अपना जवाब बीएसए को भेज दिया था। बीएसए राघवेंद्र सिंह ने बताया कि हेडमास्टर का जवाब आया, हेडमास्टर ने उक्त बातें कहने की बात को कबूल किया है। स्पष्टीकरण में जवाब संतोष जनक न मिलने के बाद किशनपुर अटरिया प्राथमिक विद्यालय में तैनात हेडमास्टर आसमां परवीन को निलंबित कर दिया है।