योगी ने 17 में शपथ लेने के बाद 24 तक, 125 बार बाबा के दरबार में लगाई हाजिरी, बनाया अनोखा रिकार्ड

योगी ने 17 में शपथ लेने के बाद 24 तक, 125 बार बाबा के दरबार में लगाई हाजिरी, बनाया रिकार्ड

प्रखर वाराणसी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 125 बार काशी विश्वनाथ और काशी कोतवाल मंदिर में दर्शन पूजन कर चुके हैं। 17 अगस्त को भी वह वाराणसी दौरे पर रहे जिस दौरान उन्होंने भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर और काशी कोतवाल काल भैरव मंदिर में विधि विधान से दर्शन पूजन किया और एक अनोखा रिकार्ड बनाया।सीएम योगी ने अब तक कुल 125 बार भगवान काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में हाजिरी लगाई है और ऐसा करने वाले वह प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री हैं। मई 2017 से दिसंबर 2022 तक वह 93 बार दोनों मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे हैं, जबकि जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक 20 बार और फरवरी 2024 से अगस्त 2024 तक 12 बार सीएम योगी आदित्यनाथ दोनों धार्मिक स्थलों पर दर्शन पूजन किया हैं। सीएम योगी ने न केवल मंदिर में जाकर दर्शन किया है बल्कि विधि विधान से बाबा का जलाभिषेक और पूजन को संपन्न भी कराया है। मुख्यमंत्री रहते हुए योगी आदित्यनाथ काशी विश्वनाथ धाम के भूमि पूजन से लेकर उद्घाटन तक के भी साक्षी रहे हैं। चुनावी परिणाम बताते हैं कि भगवान विश्वनाथ और काशी कोतवाल का भरपूर आशीर्वाद भी सीएम योगी आदित्यनाथ को प्राप्त हुआ है। 2017 और 2022 यूपी विधानसभा के वाराणसी की सभी विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी। साथ ही 2024 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को वाराणसी में जीत हासिल हुई है। गौरतलब है कि महीने में औसतन एक बार काशी में उनका एक दौरा रहा है और वह अपने काशी दौर में लगभग हर बार बाबा विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं। देश के किसी भी मुख्यमंत्री द्वारा बाबा विश्वनाथ का नियमित दर्शन इतनी बार आज नहीं किया गया है।