बीएचयू के पूर्व आईटीएन होंगे देश के अगले गृह सचिव लखनऊ से है खास नाता

बीएचयू के पूर्व आईटीएन होंगे देश के अगले गृह सचिव लखनऊ से है खास नाता

प्रखर वाराणसी। देश के सबसे ताकतवर ब्यूरोक्रेट की गद्दी पर इस बार उत्तर प्रदेश का लाल पूर्व में आईआईटी बीएचयू के छात्र रहे आईएएस गोबिंद मोहन होंगे। वो अजय भल्ला की जगह लेंगे,59 साल के गोविंद मोहन के नाम पर नियुक्ति मामलों की कैबिनेट कमेटी ने बुधवार को मुहर लगा दिया है। गोविंद मोहन 1989 बैच के सिक्किम कैडर के आईएएस हैं। भल्ला को अगस्त 2019 में केंद्रीय गृह सचिव बनाया गया था। आईआईटी बीएचयू वाराणसी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने वाले गोविंद मोहन की शुरुवाती शिक्षा लखनऊ के सेंट फ्रांसिस कॉलेज से हुई है इनका बचपन भी यहीं बीता है गोविंद मोहन की कार्यशैली में लखनऊ की तहजीब भी खूब झलकती है । उन्होंने वहा से साल 1982 में 12वीं पास की थी। 12वीं में इनके पास गणित, रसायन विज्ञान, भौतिकी विज्ञान, हिंदी और अंग्रेजी विषय थे। इसके बाद साल 1982 से 1986 से IIT बीएचयू से विद्युत अभियान्त्रिकी ( Electrical Engineering ) में पढ़ाई किया । वहीं गोविंद मोहन ने साल 1986 से 1988 तक IIM अहमदाबाद से प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी किया है। देश के गृह सचिव का पद मिलने से पहले केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय में अक्टूबर 2021 से सचिव रहे हैं। जबकि थोड़े-थोड़े समय के लिए दो बार गृह मंत्रालय में भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वह अगस्त 2017 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। वहीं सरकार के भीतर तरह-तरह की क्षमताओं में उनका अनुभव उन्हें उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए उपयुक्त बनाता है।केंद्र सरकार ने आईएएस गोविंद मोहन को देश का अगला गृह सचिव नियुक्त करते समय उनके अनुभव और योगदान को वरीयता दिया है।