सावधान – तितलियां भी करती हैं शिकार,पूर्वांचल में सक्रिय है तितली गैंग!!

सावधान – तितलियां भी करती हैं शिकार,पूर्वांचल में सक्रिय है तितली गैंग

प्रखर वाराणसी । आपने अब तक बहुत से गैंग का नाम सुना होगा दाऊद गैंग , मुख्तार गैंग , बृजेश गैंग,मुन्ना बजरंगी गैंग आदि आदि… लेकिन आज हम जिस गैंग की कहानी आपको बताने जा रहे हैं उसके कारनामे सुनकर आप दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो जाएंगे। तितली गैंग जी हां आपने सही सुना, तितलियां इस गैंग के सदस्य अपनी वफादारी साबित करने के बाद अपने सीने पर तितली का टैटू बनवाते हैं, इनकी किस्से और कहानीयां पिछले कुछ महीने से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से निकलकर सामने आ रही थीं।लेकिन बीते रविवार को वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस ने इस गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके उड़ान पर लगाम लगाने का प्रयास किया है। लेकिन अब तक सिर्फ दो गिरफ्तारियां हुई हैं बाकी तितलियां पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में अभी भी उड़ रही हैं और अपने शिकार के तलाश में जुटी हुई है… सावधान रहिए आप,आपके आसपास कम उम्र के मासूम से दिखने वाले बच्चे हो सकते हैं तितली गिरोह के सदस्य बनारस सहित पूर्वांचल के कई जिलों में पहले रेकी करते हैं फिर खाली घर और माल जायदाद का आकलन करने के बाद सभी तितलियां कई जिलों से उड़कर वहां पहुंचती हैं फिर पूरे माल पर हाथ साफ करने के बाद यह तितलियां अय्याशी करने के लिए हिल स्टेशनों पर उड़ जाती हैं।

वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने बीते रविवार को तितली गैंग का भंडाफोड़ किया है। गैंग के दो सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद गैंग के सरगना सहित पांच लोगो को पुलिस ने चिन्हित किया है। पुलिस के अनुसार लग्जरी लाइफ बिताने के लिए युवाओं ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया और एक गैंग बनाकर इसे संचालित करने लगे। पुलिस ने बताया कि विगत दो महीने पहले सिगरा के एक घर में चोरी के बाद चोर मनाली घूमने के लिए गए थे। चोरी के पैसों से शातिर चोरों ने लाखो रुपए कीमती दो R15 बाइक भी खरीदी। कमिश्नरेट काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि यह शातिर चोर विगत जून के महीने में सिगरा थाना क्षेत्र चंद्रिका नगर कालोनी में एक घर को निशाना बनाया। घर के सदस्य गर्मी की छुट्टियों में गाजियाबाद गए हुए थे, जब वह वापस आए तो चोरी की घटना प्रकाश में आया। चोरों ने घर से करीब 4 लाख रुपए नगद के अलावा लाखों रुपए कीमती परिवार के पुस्तैनी ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। पुलिस इन चोरों को पकड़ने के लिए क्राइम टीम के साथ जुट गई। पुलिस टीम के पूछताछ में पता चला कि गैंग के सदस्यों ने पहले भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। वही गैंग को लेकर पकड़े गए चोरों ने बताया कि गैंग में शामिल होने के बाद जब सदस्य पूरी तरह सक्रिय होकर कार्य करने लगाता है और गैंग का पुख्ता सदस्य बन जाता है, तब गैंग के लिए उसे अपने सीने पर एक खास तितली के आकार का टैटू बनवाना होता है। इस टैटू के माध्यम से अन्य सदस्य को पहचान पाते थे। तितली गैंग में शामिल होने वाले शातिर चोर चोरी के बाद अय्याशी करने के लिए देश के विभिन्न हिल स्टेशनों पर चले जाते हैं। पकड़े गए दो सदस्यों को लेकर डीसीपी ने बताया कि चोरों की पहचान सीसीटीवी कैमरे से की गई थी, इस दौरान मुखबिर की सूचना पर इन्हें सिगरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया, तो इनके द्वारा गैंग बनाकर चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया। है। तो आप सतर्क रहें… सावधान रहें… आपके आसपास मासूम चेहरे लेकर तमाम तितलियां उड़ रही हैं। अगर आपने थोड़ी भी सावधानी बरती तो आप सुरक्षित हैं। अन्यथा यह तितलियां आपकी सारी जमा पूंजी लेकर उड़ जाएंगी।