गाजीपुर – पुलिस और पशु तस्कर देर रात आमने- सामने, तस्कर के पैर में लगी गोली
प्रखर गाजीपुर। पशु तस्करी की खबरों के बीच गाज़ीपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में बीती रात पुलिस और तस्कर आमने-सामने आ गए। रविवार की देर रात चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस पर फायरिंग करते हुए एक तस्कर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। तस्कर के पैर में गोली लगी है। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। तस्करों ने मोहब्बतपुर गांव में सड़क किनारे पुराने खंडहर के पास बोरो में और स्कूटी की शीट के नीचे मांस छिपाकर रखा था। उनकी निशादेही पर पुलिस ने प्रतिबंधित मांस बरामद किया। पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के पास से तमंचा बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक शादियाबाद श्यामजी यादव ने बताया कि सर्विलांस टीम की सूचना पर रविवार को चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि वे प्रतिबंधित मांस बेचने जा रहे थे। पूछताछ के दौरान एक तस्कर चुन्नू कुरैशी निवासी मसौउदपुर थाना शादियाबाद पुलिस को धक्का देकर पुराने खंडहर की ओर भागने लगा। झांड़ियों में पहले से छिपाकर रखे असलहे से उसने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया। एक गोली बदमाश के बाएं पैर में लगी। उसे गिरफ्तार कर सीएचसी मनिहारी भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपियों में चुन्नू कुरैशी, सेराज अहमद निवासी मसौउदपुर थाना शादियाबाद, शादाब आलम निवासी तुलसीपुर तेलपुरा थाना कोतवाली और मोहम्मद राजा कुरैशी उर्फ साजिल निवासी मु0 निगाहीबेग खुदाईपुरा थाना कोतवाली शामिल हैं। गौरतलब है कि सीमावर्ती जिला होने के कारण गाजीपुर में पशु तस्करी को लेकर खबरें हमेशा आती रहती हैं । लिहाजा पुलिस इस मामले में लगातार चौकसी बरतती रहती है इस बार सूचना के आधार पर पुलिसिया कार्रवाई में चार तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है।