वाराणसी – गुलाबी मीनाकारी वाली राखियों की सबसे ज्यादा मांग कीमत 5 हजार 7 हजार तक

वाराणसी – गुलाबी मीनाकारी वाली राखियों की सबसे ज्यादा मांग कीमत 5 हजार 7 हजार तक

प्रखर वाराणसी। भाई-बहन के स्नेह का पर्व रक्षा बंधन सोमवार को देशभर में मनाया जा रहा है।इस बार वाराणसी के मशहूर गुलाबी मीनाकारी पर बनी राखियों की भी बाजारों में खूब मांग रही। वाराणसी में दशकों से गुलाबी मीनाकारी पर आधारित अलग-अलग मॉडल तैयार करने वाले व्यापारियों ने बातचीत में बताया कि इस बार रक्षाबंधन पर 3 महीने पहले ही गुलाबी मीनाकारी पर आधारित राखियों के आर्डर बड़ी मात्रा में मिले थे। गुलाबी मीनाकारी की मदद से तैयार होने वाली राखियां 3 प्रकार की है।जिसमें एक सामान्य आकृति से जुड़े हैं, दूसरा नाम पर आधारित है और तीसरा पत्थर-रत्न से जड़ित राखियों को तैयार किया गया है। आज के दिन
बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य की कामना करती है. हफ्तों पहले से ही अपने भाइयों के लिए बहनों द्वारा आकर्षक प्रकार की राखियों को पसंद किया जाता है।
वाराणसी के राखी कारीगरों को 3 महीने पहले ही बड़ी संख्या में इसके आर्डर मिल गए थे। बीते 4 वर्षों से गुलाबी मीनाकारी पर आधारित आकर्षक प्रकार की राखियों को तैयार किया जाता रहा है लेकिन इस बार इन राखियों का व्यापार करोड़ों में हुआ है। हम लोग इस विशेष प्रकार के राखियों को बनाने का व्यापार खासतौर पर बीते 4 वर्षों से कर रहे हैं. पिछली बार तकरीबन 45 लाख का व्यापार हुआ था और इस बार रिकॉर्ड 1 करोड़ का व्यापार हो चुका है। बहनों द्वारा अपने भाइयों के लिए इन आकर्षक राखियों को काफ़ी पसंद किया गया। भाइयों के नाम पर आधारित राखी का दाम 500 से 1500 रुपए जबकि रत्न – पत्थर जड़ित तैयार की गई राखियों का दाम 5000-7000 रुपए तक निर्धारित है, जिसमें मानिक पन्ना जैसे भी रत्न जड़ित राखी है। व्यापारियों का कहना है कि ऐसी खास किस्म की राखियों की मांग व्यापार को और गति देने का काम करेंगी।