एएनएम ने प्रसव के लिऐ की पैसे की डिमांड, कार्रवाई
प्रखर भदोही। जिले का स्वास्थ्य विभाग इन दिनों अपनी कारस्तानी को लेकर चर्चाओं में हैं। उपकेंद्र हेल्थ वेलनेस क्षत्रशाहपुर की एएनएम पर तीन हजार रुपये मांगने का आरोप लगा था। मामले से डीएम को अवगत कराया गया। उनके निर्देश के बाद सीएमओ ने कार्रवाई की है। सीएमओ डा.संतोष कुमार चक ने बताया कि विकास गौतम नामक व्यक्ति अपनी पत्नी को प्रसव पीड़ा उठने पर उपकेंद्र पर ले गए थे।एएनएम चंदा देवी ने तीन हजार रुपयों की मांग की थी।चंदा देवी ने कहा की पहले तीन हजार देंगे तब प्रसव होगा,मामले में डीएम से शिकायत किया गया था। शिकायतकर्ता का बयान लेने के बाद एएनएम का एक दिन का वेतन रोका गया है। शिकायतकर्ता का कहना था कि आये दिन सबके साथ ऐसा ही होता है,डा.आशुतोष पांडेय सीएचसी अधीक्षक गोपीगंज का भी 20 अगस्त का वेतन अग्रिम आदेश तक रोका गया है। बता दें कि गत दिनों शराब पीने के मामले को लेकर विभाग चर्चाओं में रहा।