क्या धनंजय सिंह पत्नी समेत लेंगे बीजेपी की सदस्यता? इन विधायकों पर भी नज़र !!
प्रखर लखनऊ। 1 सितंबर से शुरू होने वाला भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान सोमवार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की सदस्यता के साथ शुरू हो गया है। आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी पार्टी सदस्यता लेंगे। जिसके बाद प्रदेश में ये अभियान आगे बढ़ेगा। गौरतलब है कि 1 सितंबर रविवार को पूरे देश में सदस्यता अभियान के लिए कार्यशाला आयोजित की गई थी। वाराणसी में इस कार्यशाला को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया था। अब सबकी नजर उन नेताओं पर टिकी है जिनकी नजदीकbपिछले काफी समय से बीजेपी के साथ चल रही है। राज्यसभा चुनावो के पहले से कई मंचों और विभिन्न मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करते हुए दिखाई देने वाले नेता क्या इस सदस्यता अभियान का हिस्सा बनते हैं या फिर बाहर से ही बीजेपी का समर्थन करते रहेंगे। इन समर्थकों में उत्तर प्रदेश से पहला नाम जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह और उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी का आता है। इसके अलावा सपा के उन विधायकों पर सबकी नजर है जिन्होंने राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोटिंग किया था। सबके जेहन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये नेता भी आज बीजेपी की सदस्यता लेंगे? कयास लगाए जा रहे हैं कि भले ही धनंजय सिंह सदस्यता न लें लेकिन पत्नी श्रीकला रेड्डी बीजेपी की सदस्यता ले सकती हैं।
उनके बीजेपी में शामिल होने की खबर लोकसभा चुनावों के दौरान भी सामने आई थीं । जब उन्होने गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात किया था। इसके अलावा बीजेपी की सदस्यता लेने वालों में समाजवादी पार्टी के वो विधायक भी हो सकते हैं जिन्होंने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट किया था। इनमें रायबरेली के ऊंचाहार सीट से बागी विधायक मनोज पांडे, गौरीगंड से विधायक राकेश प्रताप सिंह, गोसाईंगंज से विधायक अभय सिंह, पूजा पाल जैसे नाम शामिल हैं। गौरतलब है कि कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज से यूपी में सदस्यता अभियान की शुरूआत करेंगे। मंगलवार सुबह 10.30 बजे लखनऊ में सीएम योगी और दोनों डिप्टी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता लेंगे। जिसके बाद प्रदेश स्तर पर इसकी विधिवत शुरूआत हो जाएगी।