चंदौली के रास्ते बिहार जाने वाली शराब की हो सीबीआई जांच – बीरेंद्र सिंह

0
113

चंदौली के रास्ते बिहार जाने वाली शराब की हो सीबीआई जांच – बीरेंद्र सिंह

प्रखर चंदौली। सांसद और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से चंदौली, गाजीपुर की सीमा के माध्यम से बिहार में बड़ी संख्या में शराब की तस्करी हो रही है।इससे जुड़ी कुछ घटनाएं भी घटी है जो एक गंभीर विषय है। इसको लेकर हम गृह मंत्री और प्रधानमंत्री को सीबीआई जांच कराने के लिए एक पत्र लिखेंगे। इसके पीछे विभागों और कुछ पुलिस कर्मियों की मिली भगत है। गौरतलब है कि बीते दिनों गहमर थाना क्षेत्र गाजीपुर में शराब माफियाओं ने चलती ट्रेन से आरपीएफ के दो जवानों की नीचे फेंक दिया था जिसके चलते उनकी मौत हो गई थी। मीडिया से बातचीत के दौरान वीरेंद्र सिंह ने कहा कि असंवैधानिक तरीके से प्रदेश में हो रहें बुलडोजर कार्रवाई पर सर्वोच्च न्यायालय का दिशा निर्देश स्वागत योग्य है।देश के चारों स्तंभ में सबका महत्व है और ऐसे मनमाने रवैया को कभी भी हमारा संविधान स्वीकार नहीं करेगा। कोई भी दोषी हो उसे सख्त सजा देने के लिए हमारी न्यायपालिका है लेकिन ऐसी कार्रवाई से उसका पूरा परिवार पीड़ित होता है। एक दोषी के लिए कई निर्दोष पर कार्रवाई की अनुमति हमारा संविधान नहीं देता। कन्नौज रेप केस में आरोपी नवाब सिंह यादव का डीएनए मैच होने पर सपा सांसद ने कहा की हमारा पहले से ही मानना है कि कोई भी पार्टी या विचारधारा किसी दोषी का समर्थन नहीं करती। इस मामले में जो भी दोषी है उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।