जया प्रदा पर गिरफ्तारी की तलवार,कोर्ट ने गैर जमानती वॉरंट जारी किया

0
225

जया प्रदा पर गिरफ्तारी की तलवार,कोर्ट ने गैर जमानती वॉरंट जारी किया

प्रखर डेस्क। मशहूर अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा मुश्किलों में फंसती हुई नजर आ रही है। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे स्व अमर सिंह की करीबी रही सांसद जयाप्रदा पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। जया प्रदा के खिलाफ MP, MLA कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया हैं। जिसमें एक सुनवाई के मामले में गैर हाजिर होने का आरोप हैं। जिसके चलते अदालत ने उनके खिलाफ फिर गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। मुकदमे की अगली सुनवाई 12 सितंबर को होगी। पुरा मामला साल 2019 का है। लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम आने के बाद कटघर क्षेत्र के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में रामपुर के पूर्व सांसद आजम खां, मुरादाबाद के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन समेत कई सपा नेता शामिल थे। यहां कार्यक्रम के दौरान रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इस मामले में रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन ने आजम खां, डॉ. एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खां, आयोजक मोहम्मद आरिफ, रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खां के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट एमपी सिंह की अदालत में चल रही है। जयाप्रदा को कोर्ट में हाजिर होकर अपने बयान दर्ज कराने थे, लेकिन वह मंगलवार को कोर्ट में पेश नहीं हुईं। अदालत ने जयाप्रदा के खिलाफ फिर गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। इससे पहले 14 मार्च को जयाप्रदा ने अदालत में हाजिर होकर अपने वारंट सही कराए थे। हालांकि, बयान देने के लिए वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं। अब 12 सितंबर को मामले की अगली सुनवाई होनी है।